खेल-खेल में बच्चे की आंख में धंसा तीर
1 min readचाईबासा : चाईबासा में खेल खेल में बच्चे की आंख में तीर लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी के बीच उसके परिजन इलाज के लिए उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि इस चक्कर के बावजूद बच्चे की आंखों के पास धंसे तीर को अब तक निकाला नहीं जा सका है।
जानकारी के मुताबिक चाईबासा मोची साईं के रहने वाले दिनेश भुइंया का 6 वर्षीय पुत्र जीतू भुइंया प्रत्येक दिन की तरह अपने साथी बच्चों के साथ घर के समीप रोरो नदी में नहाने और मछली मारने के लिए गया था। सभी बच्चे आपस में खेलने लगे इसी दौरान लुगड़ू नामक एक अन्य बच्चे के हाथ से मछली मारने वाले तीर जीतू के आंख में लग गया। इसकी जानकारी परिजनों को होने पर उसे आनन-फानन में चाईबासा के सदर अस्पताल ले गए लेकिन तीर उसकी आंख से नहीं निकाला जा सका। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन यहां भी तीर को निकालने के लिए कोई पहल नहीं हो पायी, जिससे जीतू के माता पिता काफी परेशान हैं। बच्चे के पिता दिनेश के कहना है कि वह कुली का काम कर परिवार भरण पोषण करता है। उसकी आर्थिक स्तिथि का