राजनीति सेवा है या सौदा, विषय पर हुआ व्याख्यान
जमशेदपुरः स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट की ओर से राजनीति सेवा या सौदा विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें विजय शंकर मेहता ने अपना व्याख्यान दिया औऱ कई बातों को समझाया।

इसके जरिए राम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह करने के लिए लोगों से अपील भी की गई। कार्यक्रम में विधायक सरयू राय भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि चंदा नहीं समर्पण निधि है, राम के मंदिर के लिए सेवा की बात है, जो देना चाहे स्वेच्छा से दे सकते हैं।
विजय शंकर मेहता के व्याख्यान पर सरयू राय ने कहा कि उनकी बातों में शर्तों का जिक्र था, शर्तों का पालन करेंगे तो राजनीति सेवा हो जाएगी और विमुख होंगे तो सौदा हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जैसे समर्थन करने वाले लोग होंगे, पार्टी वैसी हो जाएगी।