आरंभ और ओ 3फ्रेंड्स क्रियेशंस का समर कैम्प संपन्न। बच्चों के बीच प्रमाण पत्र व उपहार का वितरण।
1 min read
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: सामाजिक संस्था “आरंभ” और ओ 3 फ्रेंड्स क्रियेशंस के तत्वधान में जमशेदपुर के काशीडीह कम्युनिटी सेंटर में चल रहा समर कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कैम्प के अंतिम दिन बच्चों के बीच प्रमाण पत्र और उपहारों का वितरण किया गया। समापन कार्यक्रम में समाजसेवी दिलीप सिन्हा सहित कैम्प के सभी मेंटर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
7 दिनों तक चले इस कैम्प में बच्चो को श्वेता चौधरी ने योगा, शीतल ने घोंसला निर्माण,राम ने नृत्य ,मुस्कान और अभिजीत ने फेस पेंटिंग और लीपन आर्ट की बारीकियां सिखाई। बच्चो ने इस दौरान इंडोर गेम्स भी खेले जिसमे कुछ ऐसे खेल थे जो परंपरागत थे,ये अनुभव भी बच्चो के लिए काफी अनोखा रहा और उन्होंने इसका आनंद लिया।समापन के दौरान बच्चो के अभिभावक भी मौजूद रहें।
ओ3 फ्रेंड्स क्रियेशंस की को-फाउंडर और कैम्प की डायरेक्टर रिशु सिंह ने बताया कि इस 7 दिवसीय कैम्प का मुख्य उद्देश्य बच्चों में कलात्मक ज्ञान देते हुए अपनी जड़ों से जोड़ना था। इस आयोजन को सफल बनाने में रिशु सिंह, कुमार कुणाल,इंदू पात्रा,शिल्पा पाठक और अरुणिमा हुई का योगदान रहा।