नीदरलैंड्स में 600 बच्चे के पिता को कोर्ट ने दी 90 लाख जुर्माना की धमकी
1 min read
देश-विदेश/ न्यूज़ टेल : आपने सिंधुताई सपकाल के बारे तो सुना ही होगा जिन्होंने पंद्रह सौ बच्चों को गोद लेकर भारत में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी। पर यह मामला नीदरलैंड्स के एक शख्स का है जो 600 बच्चों का बायोलॉजिकल पिता है।
दरअसल ये शख्स एक स्पर्म डोनर है और अबतक यह बायोलॉजिकली 600 बच्चों का पिता बन चुका है। कोर्ट ने इस व्यक्ति पर 90 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाने की धमकी दी है अगर इसने एक और बच्चे को पैदा किया।
यह व्यक्ति 41 साल का है जिसका नाम जोनाथन मिजर है। कोर्ट ने इसे आदेश दिया है कि जहां-जहां उसने अपना स्पर्म डोनेट किया है वहां लेटर लिखकर शेष स्पर्म नष्ट करवा दे। सिर्फ उन्हें छोड़ा जाए जिनके माता-पिता ने पहले से बुकिंग कर ली हो।
मामला कोर्ट में तब आया जब एक नागरिक संस्था ने जोनाथन पर केस दर्ज करवाया। संस्था का कहना है कि उनके स्पर्म से पैदा हुए बच्चे आपस में भाई-बहन होंगे ऐसे में भविष्य में अगर वे रिलेशनशिप में आते हैं तो यह इनसेट ब्रीडिंग मानवता के लिए ठीक नहीं है।