बागबेड़ा में भगवान परशुराम के 51 फीट की तस्वीर की हुई आरती

न्यूज़ टेल / जमशेदपुर: भगवान परशुराम के प्रकट उत्सव के मौके पर बागबेड़ा सिद्धू कानू मैदान में भगवान परशुराम जी की 51 फीट ऊंची तस्वीर की पूजा अर्चना एवं महाआरती का आयोजन किया गया। इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, आनंद विहार दुबे, नट्टू झा,दशरथ उपाध्याय,अंबुज कुमार,राकेश तिवारी रामा शंकर पांडे प्रो केके शुक्ला ,मेघानंद सरस्वती, ज्योति मिश्रा, अमरजीत मिश्रा विद्यापति परिषद के सदस्य गण उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के आयोजन में परशुराम शक्ति सेना के अभिषेक पांडे ,रंजीत झा, सत्यम पांडे,राहुल झा, विपिन तिवारी, सुधीर मिश्रा,दीपक पांडे,सौरभ पाठक,गोलू आजाद,मुकेश झ, कार्तिक झा, लवकुश उपाध्याय, सनी शर्मा,कृष्णकांत पांडे ,संजय तिवारी ,किशोर ओझा ,लोकनाथ त्रिपाठी, चंदन पांडे का योगदान रहा। इसके बाद जमशेदपुर के उभरते कलाकारों के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया जिसका देर रात तक भक्तों ने आनन्द उठाया।
