आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से रूबरू हो रहे हैं अब सरकारी स्कूल के बच्चे
1 min read
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी अब निजी स्कूलों में जाकर अटल टिंकरिंग लैब में तकनीकी प्रशिक्षण ले रहे हैं।
सरकारी स्कूल के बच्चों को भी 3D प्रिंटिंग रोबोटिक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से रूबरू करवाया जा रहा है। बच्चों के कल्पना को एक नई दिशा दी जा रही है। पूर्वी सिंहभूम में सीबीएसई ओर आईसीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित है।

निजी स्कूलों में डीबीएमएस जमशेदपुर पहला स्कूल है, जहाॅं सरकारी स्कूल के विद्यार्थी लाभ में प्रशिक्षण ले रहे हैं।