झारखण्ड विधानसभा का सत्र की हुई शुरुआत, राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
1 min readराँची: झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट आगामी तीन मार्च को पेश विधान सभा पटल में पेस होगा। बजट सत्र की शुरूआत आज से हो गई । पहले दिन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद बजट अभिभाषण हुआ।

पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद अध्यादेशों की प्रति सभा पटल पर रखी गई। इसके बाद शोक प्रकाश हुआ । बजट सत्र के दौरान कुल 16 कार्यदिवस होंगे, जबकि 10 दिनों का अवकाश होगा। बजट पेश होने के पूर्व एक मार्च को वित्तीय वर्ष 2020-21 का अनुपूरक बजट उपस्थापित किया जाएगा। झारखंड के राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू को विधानसभा में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । जिसके बाद शोक प्रकाश हुआ और सोमवार तक के लिए विधानसभा को स्थगित किया गया।