IAS छवि रंजन और उनके करीबियों के ठिकानों पर ED की रेड
1 min read
BREAKING NEWS रांची / न्यूज़ टेल : रांची के पूर्व उपायुक्त और आईएएस छवि रंजन पर प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बारियातू के सेना कब्जे वाली जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री के मामले में ईडी ने 22 ठिकानों पर की छापेमारी।
ईडी ने झारखंड के रांची जमशेदपुर के अलावा बिहार के गोपालगंज और बंगाल के कोलकाता में छापेमारी अभियान चलाया है। यह सभी ठिकाने छवि रंजन और उनके रिश्तेदार से संबंधित है।