नहाय-खाय के साथ चैती छठ की हुई शुरुआत
1 min read
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: लोक आस्था महापर्व चैती छठ का शुभारम्भ शनिवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ. गर्मी के बीच होने वाले चार दिनों के इस महानुष्ठान को लेकर शनिवार को हर व्रतियों ने अटूट आस्था के साथ पूजा-अर्चना में जुट गई. इस दौरान व्रतियों ने परंपरा के अनुसार कद्दू- भात, चना दाल का प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य और परिचितों ने भी नहाय खाय का प्रसाद ग्रहण किया.
इसके साथ ही चार दिवसीय चैती छठ का अनुष्ठान प्रारंभ हो गया. रविवार को खरना पूजन होगा. सोमवार को अस्ताचलगामी तथा मंगलवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व का समापन हो जाएगा. छठ गीतों से पूरा शहर गुंजायमान है. श्रद्धालु छठ मैया की भक्ति में लीन है. पर्व को लेकर उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है.