सरहुल के शुभ अवसर पर समाज सेवी सिकंदर यादव ने किया कई खाद्य पदार्थों का वितरण
चाईबासा : स्व: घसिया यादव की स्मृति में समाज सेवी सिकंदर यादव की और से जल,फल,आइसक्रीम ओर अन्य चीजों का वितरण किया गया।
मदन यादव द्वारा मुख्य अतिथि सचिंद्र बढ़ाई को सम्मान चित्र देकर सम्मानित किया गया। स्टॉल का उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी सचिंद्र बढ़ाई द्वारा किया गया। मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खालको,पूर्व मंत्री बडकुंवर गगराई,जिला बीस सूत्री सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय, नितिन प्रकाश, डोमा मिंज,लालू कुजूर तथा अन्य उपस्थित रहे।