पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पीएलएफआई के उग्रवादी राजू को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार
रांची
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पीएलएफआई के उग्रवादी राजू को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार उग्रवादी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली भी बरामद किया गया है। रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रांची और रांची के आउट एरिया में आतंक का पर्याय बन चुके पीएलएफआई के राजू गोप की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी, इससे पहले यह एक बार थाना से फरार हो गया था

पिछले कुछ दिनों से पीएलएफआई के कार्रवाई चल रही है इसी के अंतर्गत हमें इसके बारे में इनपुट मिला ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से दो पिस्टल दो देसी कट्टा और 21 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं जिसका इस्तेमाल या अपराध की दुनिया में किया करता था पीएलएफआई के खिलाफ जो हमारा कार्यवाही चल रहा है यह गिरफ्तारी एक माइलस्टोन साबित होगा।