एमजीएम अस्पताल से महिला मरीज के पति के पैसे चोरी
जमशेदपुर : सरकारी अस्पताल एमजीएमसीएच में एक मरीज के परिजन से 8 हजार रुपए की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की पत्नी का अस्पताल में प्रसव हुआ और बेटी के रुप में लक्षमी ने घर पधारा, उधर पति से पर्स से अस्पताल में ही 8 हजार रुपए गायब हो गए। हालांकि पुलिस ने चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोल्हान में गरीबों के इलाज के लिए एक मात्र बड़ा अस्पताल एमजीएम ही है, जहां तीनों जिलों से मरीज इलाज के लिए आते हैं। यहां सरकारी सेवा होने के कारण उनके पैसे नहीं लगते। इलाज मुफ्त में ही होती है, लेकिन यहां से पैसे चोरी होने लगे तो व्यवस्था पर सवाल उठना तो लाजिमी है। जानकारी के मुताबिक सरायकेला जिले के आदित्यपुर निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी के प्रसव के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचा था। बीती रात पुत्री ने जन्म लिया। रात में वह अस्पताल में ही रुका था और इस बीत उसकी जेब से किसी ने 8 हजार रुपए उड़ा लिए। हालांकि पीड़ित की निशानदेही पर पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।