जमशेदपुर का लॉटरी माफिया गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

जमशेदपुर : गालूडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत गालूडीह आंचलिक मैदान के पास लॉटरी खेलाते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वह लॉटरी माफिया के रुप में जाना जाता था, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसके पास से 20 लाख 89 हजार 788 रुपये को जब्त किया है।
1198 पीस लॉटरी भी बरामद किया गया। पकड़ा गया व्यक्ति गालूडीह के पाटमहुलिया निवासी गौतम मंडल है, जो लगातार उस एरिया में लॉटरी खेलाता था। अवैध लॉटरी का लेखा जोखा का नोटबुक भी पुलिस ने बरामद किया।
पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है। इसको लेकर आवश्यक कदम उठाया जा रहा है। पुलिस ने इसको लेकर एफआइआर दायर किया गया है।
इसका खुलासा एसएसपी प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में छापामारी जारी है।