शारदामनी गर्ल्स हाई स्कूल में नौवीं की छात्रा को शिक्षिका द्वारा प्रताड़ित करने का मामला की जांच करेगा मानवाधिकार संगठन, राष्ट्रीय एवं राज्य मानवाधिकार आयोग को भेजा जायेगा रिर्पोट…

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: शारदामनी गर्ल्स हाई स्कूल मे नौवीं की छात्रा ऋतू मुखी को शिक्षिका द्वारा प्रताड़ित करने एवं छात्रा द्वारा हीन भावना से ग्रसित होकर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार, नई दिल्ली एवं ऱाज्य मानवाधिकार आयोग झारखण्ड रांची को भेजा जायेगा |
जिसके लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है जिनमे किशोर वर्मा, जगन्नाथ महंथी, अभिजीत चंदा, देवाशीष दास एवं निभा शुक्ला को शामिल किया गया है | जाँच टीम को तीन दिनों मे अपनी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है | यह जानकारी झारखण्ड मानवाधिकार संगठन के प्रमुख मनोज मिश्रा ने दी है |
उन्होने आज ही जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलीया से मुलाक़ात कर पुरे मामले की जानकारी प्राप्त की | उन्होने छात्रा के साथ दुर्व्यहार करने वाले शिक्षिका पर आपराधिक मामला दर्ज करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की है, साथ ही पीड़िता छात्रा के ईलाज का पूरा ख़र्च प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराने की मांग भी की है |
मनोज मिश्रा ने इस सम्बन्ध मे एक ज्ञापन भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा | जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलीया ने बताया कि सम्बंधित शिक्षिका गिरफ्तार हो गयी है शीघ्र ही उसे बर्खास्त करने की कार्यवाही भी की जाएगी | उन्होने बताया कि पुरे मामले की जाँच हेतु एक उच्च स्तरीय चार सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है, जिसमे जिला शिक्षा अधीक्षक, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित ए पी ओ झारखण्ड शिक्षा परियोजना को शामिल किया गया है, जिन्हे दो दिनों मे रिपोर्ट देने को कहा गया है |
वरेलिया ने बताया कि आज जिले के समस्त बीएलओ की बैठक बुलाई गयी है, जिसमे सभी स्कूलो मे बच्चों के भय मुक्त माहौल हो इस दिशा मे निर्देशित किया जायेगा | मनोज मिश्रा ने बताया कि इस घटना को लेकर शहर के सभी वर्गो ने कड़ी निंदा की है | शहर के विभिन्न संगठनो ने टीचर की बर्खास्तगी एवं उसे पोस्को एक्ट के तहत गिरफ्तारी एवं कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है |