October 15, 2025

NEWS TEL

NEWS

अब खंडहर नहीं, सुसज्जित छात्रावासों में रहेंगे झारखण्ड के वंचित वर्ग के बच्चे और युवा, मुखमंत्री हेमंत सोरेन के ट्विटर पर फोटो डालने से जिला प्रशासन काफी खुश

न्यूज़ टेल/चाईबासा(रिपोर्ट: संतोष वर्मा) पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर अनुमंडल मुख्यालय जगन्नाथपुर में राजकिय रस्सैल छात्रावास व चाईबासा सदर अनुमंडल मुख्यालय के आदिवासी डीएमएफट से बालिका छात्रावास जर्जर अवस्था में होने के कारण छात्राओं को काफी परेशानी हुआ करता था।

इतना ही नहीं जान जोखिम में डाल कर बच्चे रात गुजारते थे और सुबह शिक्षा के लिए विद्यालय जाते है।छात्रों कि समस्या देखकर स्थानिय जिला प्रशाषन के द्वारा उक्त दोनों छात्रावास का कायाकलप डीएमएफटी फण्ड से कराने की अनुमती दी,और जिस विशवाष के साथ संवेदक का कार्य दिया गया उसी विश्वाष के साथ निर्धारित समय पर उक्त छात्रावास का मरम्मती कार्य पुरा करने में सफल रहे संवेदक। डीएमएफटी फण्ड से स्वीकृत कल्याण विभाग के अधीन जगन्नाथपुर रस्सेल छात्र वास और चाईबासा आदिवासी बालिका छात्रावास का मरम्मती कार्य भवन प्रमण्डल चाईबासा के द्वारा अपने तकनीकी निगरानी में गुणवत्ता पूर्वक करा कर राज्य के मुखमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्विटर पर फोटो डालने से जिला प्रशासन काफी खुश है।

वहीं कार्यपालक अभियंता सफीउल्लाह अंसारी ने भी मेसर्स आकाश कंस्ट्रक्शन के संवेदक शिवेंदु मायती कुमार की सराहना की है।विदित हो की उक्त दोनों छात्रावास भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका था,जिसे मरम्मती कर नए भवन की तरह बना दिया गया है।जिला के सभी जर्जर भवनों को भी इसी तरह बनाए जाने की आवश्यकता है।

जगन्नाथपुर रस्सैल उच्च विद्यालय के छात्रावास पर हुए 76 लाख खर्च तो चाईबासा आदिवासी बालिका छात्रावास पर 55 लाख

ज्ञात हो कि जगन्नाथपुर रस्सेल उच्च विद्यालय के छात्रवास का दैनिय स्थिति को देखते हुए उक्त छात्रावास का मरम्मती करण डीएमएफटी फण्ड से कराने के लिए जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा अनुसंशा कि गई थी जिनके अनुसंशा पर 76 लाख रूपया खर्च कर जर्जर छात्रावास का कायाकलप किया गया है।वहीं दुसरी ओर सदर विधायक दिपक बिरूवा के द्वारा चाईबासा आदिवासी बालिका छात्रावास का मरम्मत के लिए अनुसंशा किया गया था जिस पर 55 लाख रूपये खर्च कर कायाकलप किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.