October 15, 2025

NEWS TEL

NEWS

सेवानिवृत्त शिक्षकों को मिला सांसद गीता कोड़ा का साथ, शिक्षकों संग जिला शिक्षा पदाधिकारी आरडीडी के पास पहुंची सांसद गीता कोड़ा

न्यूज़ टेल/चाईबासा : सेवानिवृत्त अप्रशिक्षित शिक्षकों का नियुक्ति तिथि से ग्रेड एक की आपसी वरीयता निर्धारण की समस्या को लेकर सांसद गीता कोड़ा सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक सह आरडीडी निरजा कुजुर से सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ मिलीं एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्यायों को बताया ज्ञातव्य हो कि 1982से लेकर 1988 तक एवं अनुकंपा के आधार पर 2012 तक मेट्रिक प्रशिक्षित पद के विरुद्ध नियुक्त अप्रशिक्षित शिक्षकों को शिक्षक प्रोन्नति नियमावली 1993 के अनुसार उनकी नियुक्ति तिथि से ग्रेड एक में आपसी वरीयता निर्धारित करने का निर्णय हुआ था, उक्त निर्णय के आलोक में जिला शिक्षा अधीक्षक चाईबासा के द्वारा पत्रांक 1798 दिनांक 29 /9/ 20 को आलोच्य वर्ष में सभी सेवानिवृत्त एवं कार्यरत शिक्षकों की वरिष्ठता क्रम में सूची प्रखंडों से मांगी गई थी, जिसे उपलब्ध करा दिया गया था इसी तरह से शिक्षा विभाग के द्वारा ग्रेड एक से लेकर ग्रेड सात तक के शिक्षकों का प्रखंडों से वरीयता क्रम में सूचना मांगा गया था।

जिसे 17/ 12/ 21 को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करवा दिया गया था, इसके बावजूद जिला शिक्षा अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम के द्वारा 5122 को केवल ग्रेड एक और ग्रेड दो की प्रोन्नति हेतु औपबंधिक सूची प्रकाशित कर दी गई जो कि त्रुटिपूर्ण एवं अपूर्ण है।

इन्हीं समस्याओं को लेकर शिक्षकगण के अनुरोध पर सांसद गीता कोड़ा ने शिक्षकों के संग जिला शिक्षा पदाधिकारी सह आरडीडी से मिलकर आवश्यक निर्देश दिया एवं शीघ्र समस्या के समाधान की दिशा में पहल करने की बात कही । मौके पर सांसद प्रतिनिधि धनश्याम गागराई , शिक्षक रामेश्वर सवैंया,पातर हेस्सा, भीमा हेस्सा, सिंगा बागे, सुखलाल गोप, मुरारी लाल लागुरी, घनश्याम बुड़ीउली, रुप नारायण पिंगुवा आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.