September 16, 2025

NEWS TEL

NEWS

रेप में असफल होने पर डीजल डालकर लड़की को आग लगाई, होश न आता तो नहीं खुलता राज

1 min read

न्यूज़ टेल/डेस्क: रेप में नाकाम होने पर युवक ने घर में घुसकर किशोरी को डीजल छिड़ककर आग लगा दी। बुधवार को उसे गंभीर हालत में किशोरी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। शनिवार शाम होश में आने पर किशोरी ने घटनाक्रम की जानकारी दी। सूचना पर एसपी ने जिला अस्पताल पहुंच किशोरी के परिजनों से बातचीत की। एसडीएम ने किशोरी के बयान दर्ज किए हैं। देर रात दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। थाना माधोटांडा क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी 7 सितंबर को घर पर अकेली थी। तभी अचानक गांव का एक युवक घर में घुस आया। आरोप है कि युवक ने रेप की कोशिश किया। नाकाम होने पर आरोपी ने घर में रखा डीजल छिड़क आग लगा दी। किशोरी को गंभीर हालत में पूरनपुर सीएचसी से जिला चिकित्सालय लाया गया।

शनिवार शाम होश आने पर किशोरी ने परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी। पिता की सूचना पर एसपी, एएसपी, एसडीएम सदर योगेश गौड़ फोर्स संग जिला अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर घटनाक्रम की जानकारी ली। एसडीएम ने किशोरी के बयान दर्ज किए। एसपी पीलीभीत, दिनेश कुमार पी ने कहा कि किशोरी व परिजनों ने जो जानकारी दी है, उस आधार पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी जल्द गिरफ्तार होगा।

दुष्कर्म में असफल रहने पर आरोपी ने किशोरी को डीजल डालकर जिंदा ही फूंक देने की कोशिश भले ही की मगर भगवान ने उसे बचा लिया। तीन दिन से जिला अस्पताल में मौत से लड़ रही किशोरी बेहोश थी और उसके साथ क्या हुआ यह किसी को नहीं पता था। शनिवार को जब उसे होश आया तो उसने आपबीती सुनाई जिसे सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। किशोरी का मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

किशोरी की हालत गंभीर
उधर, जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती किशोरी की हालत बेहद नाजुक बताई गई है। डॉक्टरों का कहना है कि वह 70 प्रतिशत से अधिक झुलसी है। उसका इलाज चल रहा है।

वक्त बीतता गया, गंभीर होता गया मामला
किशोरी के होश में आने से पहले परिजन गैस सिलेंडर से आग लगने की बात कह रहे थे और किशोरी के होश में आने के बाद कहानी बदल गई। एसपी ने खुद जिला अस्पताल में आधे घंटे तक बंद कमरे में किशोरी और उसके पिता से बातचीत की। एसपी ने किशोरी और उसके पिता से अलग-अलग बातचीत कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी विस्तार से ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एसडीएम सदर योगेश गौड़ को जिला अस्पताल बुलाकर उसके कलम बंद बयान दर्ज कराए। एसपी ने जांच के लिए एसओजी को भी लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.