आज भारत-श्रीलंका के मैच में करो या मरो की स्थिति में भारत,भारत को फाइनल में खेलना है तो जीतना ही होगा आज का मैच
1 min read
न्यूज़ टेल/डेस्क: भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप में करो या मरो का मुकाबला खेला जाना है। अगर आज टीम इंडिया हार जाती है तो वह फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, श्रीलंका लगातार दूसरी जीत हासिल कर फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगी।
इससे पहले सुपर-4 के पहले मुकाबले में दासुन शनाका की टीम अफगानिस्तान को हरा चुकी है। ऐसे में आज के मुकाबले में टीम इंडिया पर ज्यादा प्रेशर होगा। भारत और श्रीलंका के बीच मैच दुबई इंटनरेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
पिछले मैच की तरह यहां श्रीलंका के खिलाफ भी गेंद थोड़ी पुरानी होने के बाद स्पिनरों के लिए असरदार साबित होगी। मैच में करीब 160-170 रन बनने की संभावना है।
टारगेट का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होगा। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही फैसला होगा। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हमने देखा था कि दूसरी पारी में ओस और नमी दोनों थी और पहली पारी की तुलना में बल्लेबाजी काफी आसान हो गई थी।