अंकिता की चिता ठंडी भी नहीं हुई की काजल पर तेजाब हमला ने झकझोर दिया है – आजसू
1 min read
न्यूज़ टेल/चतरा: आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दुमका के अंकिता सिंह का आग ठंडा भी नही हुआ कि तबतक चतरा की बेटी काजल पर हुई तेजाब कांड ने राज्य के प्रसाशनिक व्यवस्था को झकझोर कर रख दिया.
आखिर हेमन्त सरकार सिर्फ सिटी बजाने और सरकार गिराने, बचाने की कवायद में मशगूल रहेगी. आखिर कबतक इस राज्य की जनता अपने आप को असुरिक्षित और ठगा महसूस करती रहेगी । अंकिता तो जंग हार गई लेकिन काजल को बचाने का प्रयास होना चाहिए ,पीड़िता की माँ ने बेटी को बचाने की गुहार लगाई है लेकिन राज्य के मंत्री और मुख्यमंत्री खाना पूर्ति कर रहे हैं और बेहतर इलाज के नाम पर एक और बेटी की हत्या होने का इंतजार कर रही है।
अप्पू तिवारी ने समय से पहले बेहतर इलाज हो और पुलिसिया तंत्र के साथ- साथ स्वास्थ्य ब्यवस्था पर ध्यान देने की आवश्यकता है अगर ऐसा करने में सरकार सक्षम नही है जो इस राज्य के बहन और बेटियों की पुख्ता सुरक्षा व्यबस्था सुद्रिह्न नहीं कर सकते है तो नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे. राष्ट्रपति शासन लगाने की पहल करनी चाहिये ,ताकि राज्य के बहन बेटियों की सुरक्षा की गारंटी हो सके ।