जिस बुज़ुर्ग व्यक्ति ने दिया था आसरा उसी की हथौड़ी से मारकर कर दी थी कत्ल, आज हुआ गिरफ्तार…
1 min read
न्यूज़ टेल/दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में जिस व्यक्ति को बुजुर्ग ने अनाथ समझकर रहने के लिए आसरा दिया, उसी का कत्ल कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पंकज कुमार साहनी का ढाई सौ किलोमीटर तक पीछा कर उसे मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र से दबोच लिया। आरोपी ने नौ अगस्त को बुजुर्ग सुरेश की घर में हथौड़ा मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपी ने शव के साथ सेल्फी ली और फरार हो गया था।
पंकज के कब्जे से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा, मृतक का मोबाइल फोन, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड और 35 सौ रुपए बरामद किए हैं। 10 अगस्त की सुबह मंगोलपुरी थाना पुलिस को बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिली। कमरे में सुरेश का शव पड़ा था। उसके बेटे जगदीश ने बताया कि वह मकान के भूतल पर पिता के साथ रहता है। जबकि घर की पहली मंजिल और दूसरी मंजिल पर किराएदार रहते हैं।
घटना के चार दिन पहले उसके पिता पंकज को घर लेकर आए और बताया कि वह अनाथ है। पंकज पहली मंजिल पर रहने लगा। नौ अगस्त को पंकज शाम को नशे की हालत में घर आया। सुरेश ने उसे डांट दिया। इस पर दोनों के बीच हाथापाई हो गई। मामला शांत होने पर पंकज ने सुरेश से माफी मांगी। देर रात को सोते समय नशे की हालत में आरोपी ने सुरेश की हत्या कर दी। 10 अगस्त आरोपी ने जगदीश को फोन कर हत्या करने की बात बताई।
पुलिस ने उसके फोन को सर्विलांस पर लगाया। इसके वह लगातार ठिकाने बदल रहा था। करीब 250 किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी ने बताया कि सुरेश के गाली-गलौज करने से वह गुस्से में था। इसलिए उसने बदला लेने की नीयत से हत्या की।