‘ऑटोमैटिक लानत मशीन’ पाकिस्तानियों द्वारा चप्पल मार मशीन का अनोखा अविष्कार, लोगों ने कहा- अद्भुत ऑटोमेशन!
1 min read
न्यूज़ टेल/नई दिल्ली: अक्सर सोशल मीडिया मैं पड़ोसी देश पाकिस्तान से मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. साथ ही राजनीतिक विरोध के वीडियोस भी पड़ोसी देश से खूब वायरल होते हैं. कहा जाता है कि पाकिस्तान में राजनीतिक विरोध उतना ही सामान्य है जितना कि सुबह उठ कर ब्रश करना. शाहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ पाकिस्तान में लगातार विरोध हो रहा है. हालिया विरोध प्रदर्शन में अपने बोझ को कम करने के लिए प्रदर्शनकारियों ने ‘चप्पल मार मशीन’ का प्रयोग किया है. इस मशीन का नाम लोगों ने ‘ऑटोमैटिक लानत मशीन’ दिया गया है ,अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग खूब कमेंट और शेयर कर के इसका आनंद उठा रहे है …
‘इंजीनियरिंग का ऐसा चमत्कार सिर्फ पाकिस्तानी ही कर सकते हैं
वैसे तो इस मजेदार वीडियो को कई लोगों ने ट्विटर पर शेयर किया है मगर मेजर गौरव आर्य ने ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया की ‘पाकिस्तान में स्टार्ट-अप इको सिस्टम वास्तव में पुराना हो गया है. यह #AutomaticLaanatMachine शुद्ध भूमि का नवीनतम आविष्कार है.’
वहीं पत्रकार आदित्य राज कौल ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया की ‘इंजीनियरिंग का ऐसा चमत्कार सिर्फ पाकिस्तानी ही कर सकते हैं’. वायरल वीडियो में आंदोलन कर रहे लोगो मैं से एक व्यक्ति को मशीन के हैंडल को खींचते हुए देखा जा सकता है. हैंडल को खींचते ही तस्वीरों के चेहरे पर चप्पल की बरसात होने लगती है. मेजर गौरव आर्य द्वारा शेयर किए गए वीडियो को लगभग तीन लाख बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो को 1954 रीट्वीट और 11 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह वास्तव में बहुत बढ़िया है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अद्भुत ऑटोमेशन! कौन कहता है कि पाकिस्तान तकनीकी रूप से विकसित देश नहीं है?’
एक अन्य ने लिखा, ‘ऑटोमैटिक लानात मशीन… इनोवेशन अगले स्तर का है.’ एक और यूजर ने लिखा की क्या ‘यह पाकिस्तान द्वारा मशीन लर्निंग का नया तरीका है???’