September 17, 2025

NEWS TEL

NEWS

डीसीएम और बोलेरो में भीषण टक्कर से एक की मौत, 9 की हालत गंभीर….

1 min read

उत्तरप्रदेश : बेडकरनगर में बसखारी थाना क्षेत्र के लहटोरवा चौकी के निकट एनएच 233 पर गुरुवार सुबह डीसीएम व बोलेरो की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। भीषण दुर्घटना में बोलोरो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अतरौलिया अस्पताल भेज दिया गया है। जहां से सभी घायलों को सदर अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया गया।

चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी एक ही परिवार के अशरफ अंसारी पुत्र वाजिद अंसारी,जीशान पुत्र इसरार, छोटू ऊर्फ असगर(36) पुत्र इसरार, बेबी खान पुत्री अरशद,अफ्सरी बेगम पत्नी इसरार,अनस पुत्र अरशद,अमन पुत्र अरशद,शिफा पुत्री अरशद, शादिया पत्नी असगर व चालक अशरफ उर्फ पप्पू पुत्र वाहिद अहमद बोलोरो वाहन संख्या यूपी 67 जे 3441 से मखदूम अशरफ दरगाह बसखारी में जियारत करने आ रहे थे।

गुरुवार सुबह एन एच 233 पर कौड़ाही बस्ती के निकट पहुंचते ही आमने-सामने फल लदे डीसीएम वाहन संख्या यूके 04सीबी 6686 ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि मौके पर धमाके की आवाज हुई तथा डीसीएम बोलोरो के ऊपर चढ़ गया। बगल के खाई में जा गिरे। मौके पर बचाव की चित्कारे उठने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.