गौतम अडानी 835 करोड़ में खरीदने जा रहे हैं कंटेनर डीपो, जानें क्या होगा फ़ायदा…

न्यूज़ टेल/डेस्क: गौतम अडानी, गुजरात में एक कंटेनर डिपो खरीदने जा रहे हैं. अडानी पोर्ट्स 835 करोड़ रुपए में नवकार कॉरपोरेशन से गुजरात में एक कंटेनर स्टोरेज फैसिलिटी खरीदने जा रही है.
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनामिक जोन लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडानी लॉजिस्टिक्स ने कहा है कि उसने आईसीडी टुंब का अधिग्रहण करने के लिए नवकार कॉरपोरेशन के साथ समझौता किया है. यह सौदा 835 करोड़ रुपए में होने वाला है.
अडानी लॉजिस्टिक्स ने कहा है कि इस सौदे में आईसीडी का अधिग्रहण शामिल है जिसकी क्षमता 5,00,000 टीईयू को संभालने की है.
अडानी लॉजिस्टिक्स ने कहा है कि नवकार कॉरपोरेशन के आईसीडी का अधिग्रहण परिवहन के उपयोग और लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे के निर्माण की कंपनी की रणनीति के अनुरूप है.