September 17, 2025

NEWS TEL

NEWS

अल-कबीर पाॅलिटेक्निक में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन…

1 min read

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: अल-कबीर पॉलिटेक्निक, कपाली, मानगो, जमशेदपुर के प्रांगण में दिनांक 15 अगस्त, 2022 को प्रांतः 9.00 बजे स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ डाॅ. मोहम्मद सलीम, चेयरमैन, कबीर वेलफेयर ट्रस्ट एवं प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने झंडारोहण के साथ किया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13.08.2022 को बागवानी क्लब के तत्वाधान में छात्र-छात्राओं ने हाॅस्टल एवं काॅलेज परिसर में पौधारोपण किया एवं 14.08.2022 को सुबह 6.30 बजे तिरंगा झंडा के साथ विद्यार्थियों एवं व्याख्याताओं ने प्रभातफेरी निकाली।

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में प्राचार्य महोदय ने अपने भाषण में राष्ट्रीय झंडा तिरंगा का विस्तृत रूप से विवरण देते हुए इसके महत्व को समझाया। विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन की जानकारी उन्होंने सभी श्रोताओं को दी। श्रीमती चंदना शर्मा ने झंडारोहण के पश्चात सभी उपस्थित लोगों को झंडा शपथ दिलवाया। नेहा ज़रीन, इरम अशफाक़, नाज़मीन ग़ज़ाला, सुमैरा अरशद, मोहम्मद साहिल आज़म, अरबिन्द्र डे, मोहम्मद आफताब आलम, नसरीन जहां एवं अन्य विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपने देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन किया। संस्थान की वरिष्ठ सदस्या श्रीमति अख्तरी बानों एवं युवा सदस्य वाशिक नईम अंसारी ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अपने वक्तव्य पेश किए।

स्वतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण के रूप में सभी तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के त्रिमासिक ई-पत्रिका का विमोचन डाॅ. अल्ताफ अहमद एवं श्रीमति चंदना शर्मा की अगुवाई में किया गया। जिसमें सभी विभागों के विभागध्यक्ष एवं प्रभारी सम्मिलित हुए। सभी विभागों के व्याख्याताओं एवं विद्यार्थियों के सहयोग से ई-पत्रिका के संकलन को जारी करते हुए प्राचार्य महोदय ने सभी को बधाईयां दी एवं उनके अथक प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम के संचालन में श्रीमति पी. वीणाशीला राव का सराहनीय योगदान रहा। श्रीमति मेहनाज आफरीन ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया। सभी विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के बीच मिठाई वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.