बहू ने अपनी बुजुर्ग सास को पीटा….मकान पर कब्जा करने के लिए कर रही थी सास पर अत्याचार
1 min read
न्यूज़ टेल डेस्क : हरियाणा के अंबाला में बहू द्वारा 70 वर्षीय बुजुर्ग सास के साथ अत्याचार करने का मामला सामने आया है। बहू सास-ससुर का मकान कब्जाना चाहती है। बुजुर्ग महिला ने SP अधीक्षक को शिकायत सौंप न्याय की गुहार लगाई है। अंबाला सिटी थाना पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अंबाला सिटी की इंद्री पुरी कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग किरण बाला गुप्ता ने बताया कि 11 अक्तूबर 2021 को उसके छोटे बेटे अंशुमन की रीना के साथ शादी हुई थी। उसका बड़ा बेटा रोहित गुप्ता अपनी पत्नी के साथ अलग रहता है। शादी के बाद से ही उसकी छोटी बहू रीना उनका मकान कब्जाने के लिए प्रताड़ित करने लगी थी।
बुजुर्ग महिला ने बताया कि वे अपने बेटे का घर बसाने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने रीना को समझाया भी था, लेकिन उसकी बहू ने कई बार मारपीट की। 27 जुलाई को भी बहू ने उनके साथ मारपीट की। उसके रिब्स में फ्रैक्चर आ गया था।