शराबी बेटे ने अपने ही पिता की पीट-पीटकर ले ली जान, पिता ने शराब पीने से मना किया तो हाथ-पैर बांधकर मारा
1 min read
न्यूज़ टेल डेस्क : पूर्णिया में दिल जलाने वाली घटना हुई है। जहां बेटे ने पिता की हत्या पीट-पीटकर कर दी। घटना पूर्णिया के रुपौली प्रखंड के अकबरपुर ओपी क्षेत्र के बहदुरा गांव की है। स्थानीय लोगों ने बताया की शराबी बेटे ने अपने ही पिता की हाथ बांध कर लाठी -डंडे से पीट -पीट कर मार डाला। घटना बुधवार देर रात की है। ग्रामीणों की सूचना पर अकबरपुर ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले के छानबीन में जुट गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया की जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती, तब तक अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी बेटा मिथिलेश सिंह फरार हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि 80 वर्षीय सुरेंद्र सिंह उर्फ कोकन सिंह को उसका बेटा मिथिलेश सिंह अक्सर मारपीट करता था। मिथिलेश शराब पीता था। बहुत बार मिथिलेश को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह ग्रामीणों की बातों को नजरअंदाज करते हुए पिता के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते रहता था।