दीवार पर अपनी मौत की कहानी लिख फांसी के फंदे पर लटकी महिला, पुलिस हुई हैरान….!
1 min read
रांची: खलारी इलाके में रहने वाली विवाहिता चंदा देवी ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली है. मौत से पहले चंदा देवी ने अपने कमरे की दीवारों पर उन गुनहगारों का नाम भी लिखा है जिसकी वजह से खुदकुशी के लिए मजबूर हो गई थी.
दीवार पर लिखी सुसाइड नोट में चंदा देवी ने पति दिलीप को मौत के लिए जिम्मेवार बताया खलारी के रहने वाले दिलीप कुमार की शादी 2019 में चंदा देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर चंदा को उसके ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था.
इस बीच चंदा देवी को दो बेटियां भी हो गई, इससे ससुराल वाले और भी नाराज हो गए और प्रताड़ना बेहद बढ़ गई. हाल के दिनों में चंदा देवी पर उसके पति ने मायके से 15 लाख रुपए लाने का दबाव डाल रहे थे. पैसे नहीं लाने पर लगातार उसके साथ मारपीट की जा रही थी यहां तक की खाना-पीना तक बंद कर दिया गया था.