मुहर्रम के जुलूस पर दो गुटों में जमकर मारपीट, 12 घायल… जानें पूरा मामला!
1 min read
उज्जैन: शहर में मुहर्रम के जुलूस में आज सुबह के वक्त एक ही समाज के दो गुटों में गुटबाजी के चलते आपस में भिड़ गए, इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस दौरान तीन लोगों को चोट आई, वहीं एक अन्य युवक को चाकू लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सुबह हुई घटना से जुलुस के दौरान अफरा-तफरी मच गई. उज्जैन मोहर्रम के जुलूस के दौरान तोपखाना क्षेत्र में सुबह 7 बजे के समय हरी मस्जिद के पास कुछ आसामाजिक तत्वों ने एक-दूसरे पर लाठिया चलाना शुरू कर दिया. जिससे क्षेत्र में भगदड़ मच गई. मारपीट करने वाले लोग भीड़ में जाकर डंडे चलाने लगे, इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जिसमें लगभग 12 लोग घायल हुए हैं.
महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि, “उज्जैन मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक ही समाज की गुटबाजी के चलते चले लाठी-डंडे में 12 घायल हुए. इसी दौरान एक फैजल नामक युवक भी घायल हुआ है, जिस पर चाकू से हमला किया गया था. अभी युवक को खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है.