टाटा ने लॉन्च किया कमाल का Tigor CNG का सबसे सस्ता वैरिएंट…देखें फीचर्स
1 min read
न्यूज़ टेल डेस्क: भारत की ऑटोमोबाइल दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने आज Tigor XM iCNG वैरिएंट को 739900 रुपए पर लॉन्च कर दिया है। टाटा के इस साल की शुरुआत में पेश किए गए प्रोडेक्ट आईसीएनजी रेंज को ग्राहका का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, यह सीएनजी पर स्विच करने वाले कई ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हो गई है। आईसीएनजी टेक्नोलॉजी ने अपने-अपने सेगमेंट में टियागो और टिगोर की बिक्री को आगे बढ़ाने काफी मदद की है।
Tigor XM iCNG वैरिएंट में 4 स्पीकर सिस्टम वाला हरमन टीएम इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा, नया Tigor XM iCNG वेरिएंट 4 कलर ऑप्शन ओपल व्हाइट, डेटोना ग्रे, एरिज़ोना ब्लू और डीप रेड में आएगा।