आदिवासी दिवस के अवसर पर दो दिवसीय झारखंड जनजातीय महोत्सव का आयोजन….राष्ट्रीय स्तर की जनजातीय हस्तियां भाग लेंगी महोत्सव में….!

झारखंड : आदिवासी दिवस के अवसर पर रांची में दो दिवसीय झारखंड जनजातीय महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आदिवासियों की सभ्यता और संस्कृति अक्षुण्ण रखने के उद्देश्य से महोत्सव को व्यापक फलक दिया जा रहा है। 9 और 10 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में आयोजित इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर की जनजातीय हस्तियां भाग लेंगी।
दोनों दिन के कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे, जबकि पहले दिन के मुख्य वक्ता दिशोम गुरु शिबू सोरेन और समापन दिवस के मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। उद्घाटन समारोह मंगलवार को 1 बजे मोरहाबादी मैदान में होगा, जबकि 10 अगस्त को शाम 6 बजे समापन समारोह होगा। सोमवार की शाम तैयारी का जायजा लेने सीएम हेमंत सोरेन खुद निरीक्षण करने पहुंचे।