आर्मी के जवान ने की खुदकुशी…पत्नी से हुए झगड़े के बाद पंखे से लटका, 3 महीने पहले हुई थी शादी !
1 min read
बिहार : बेतिया में एक आर्मी जवान ने आत्महत्या कर ली है। घटना जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के भेड़िहारवा गांव की है। जहां पारिवारिक कलह में आर्मी के जवान ने शुक्रवार की देर रात आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के भेड़िहारवा गांव निवासी भीम यादव के 27 वर्षीय पुत्र हरेराम यादव के रूप की गई है।
जवान ने पंखे से लटक सुसाइड कर ली। घटना की सूचना मिलते ही शनिवार को बैरिया पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज दिया।
बता दें कि 2019 में हरेराम यादव का आर्मी में नौकरी लगी थी। वह वर्तमान में मेरठ में तैनात था। विगत तीन माहीने पहले दो मई को उसकी शादी पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाने के निरपुर गांव निवासी पलटन यादव की पुत्री पूनम कुमारी (25) से हुई थी।
शादी के कुछ दिन बाद हरेराम मेरठ अपनी ड्यूटी पर चला गया था। फिर इधर 6 दिन पहले छुट्टी में घर आया था। उसके परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में बहस हुई। इसके बाद परिवार के लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया।