पत्नी-बेटी का सिर कलम करके FB पर शव के साथ फोटो डाली, बोला- तूने खरोंच दी थी, मेरा दिया घाव देख ले…जाने पूरा मामला !
1 min read
                बिहार : तुने मुझे खरोंच दी थी, अब मेरा दिया घाव भी देख ले। तेरी बहन का धड़ होगा.. पोखरिया टोला वार्ड नंबर-1 और सर होगा गोढाईला पुलिया के पास। मधेपुरा में पत्नी और बेटी का सिर कलम करने वाले मोहम्मद जिब्राइल ने फेसबुक और वॉट्सऐप पर डाला है। पत्नी के शव के साथ फोटो भी शेयर करके लिखा है-राम-राम, खुदा हाफिज.. दुआ में याद रखना।
उसने आगे कहा है कि एक छोटा सा शायरी और यार ‘एक बेवफा के जख्मों पर मरहम लगाने हम गए हैं। मरहम ना मिला। मरहम की कसम, मरहम की जगह मार हम खाए।’ वेरी बैड, वेरी बैड, वेरी बैड, ओके टेक केयर। ओके भाई लोग। एक छोटा सा शायरी के साथ इस ग्रुप का सेवा को यहीं समाप्त करते हैं।
वह सलमान खान का डायलॉग बोलते हुए ऑडियो भी शेयर किया है- दिल में आता हूं-समझ में नहीं। गुड लक-गुड बाय। मेरे बारे में ज्यादा नहीं सोचना। वैसे भी दिमाग का तार हिला हुआ है। वह अपने साले को धमकी दे रहा है। कहता है- तुमने जबसे मुझे मारा है, तबसे मेरा दिमाग हिला हुआ है।
इस ऑडियो में वो बता रहा है कि पुल के ऊपर पत्नी का सिर रखा है। पत्नी के बाबुल को इसकी खबर दे दी जाए। वहीं, उसने भर्राई ओपी प्रभारी उमेश प्रसाद को फोन कर कहा, ‘मेरा कुछ काम बाकी है, वो काम पूरा करने के बाद ही मैं आत्मसमर्पण कर दूंगा।’