प्रेमिका को इंप्रेस करने के चक्कर में 2 की गई जान…प्रेमी ने दी थी प्रेमिका को चलाने कार !

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए उसे कार चलाने के लिए दे दी। गर्लफ्रेंड ने 2 बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक और उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है।
मुंगेली इलाके का रहना वाला रविंद्र कुर्रे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कार से कहीं जा रहा था. इस दौरान रविंद्र ने अपनी गर्लफ्रेंड को कार चलाने के लिए दे दी। बताते हैं कि लड़की ने कुछ दूर जाकर एक्सीलेटर ज्यादा दबा दिया. इसकी वजह से सामने से आ रही एक बाइक में जोरदार टक्कर लगी. इस बाइक पर तीन लोग थे।
इस हादसे में एक बाइक चालक तुलसीराम यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पैर की हड्डी टूट गई. सिर, कंधे, कमर और घुटनों में गंभीर चोट आई है। दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने युवती और उसके बॉयफ्रेंड रविंद्र कुर्रे को धर दबोचा। लोगों ने घटना की सूचना दे दी. पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया।