आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत, कैंप परिसर से सुंदरनगर चौक तक तिरंगा यात्रा अभियान का आयोजन,
न्यूज़ टेल/डेस्क: १०६ बटालियन द्रुत कार्य बल के नेतृत्व में और शैलेन्द्र कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी एवं विभिन्न अधिकारीयों की गरिमामयी उपस्तिथि में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत, कैंप परिसर से सुंदरनगर चौक तक तिरंगा यात्रा अभियान का आयोजन किया गया।
तिरंगा खुद भी लगाएं एवं आस पास के लोगों को भी लगाने हेतु प्रेरित करें; यह था कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्।बल के १५० कार्मिक शामिल हुए। अभियान के तहत कैंप परिसर के समीप के गाँव के लोगों को जागरुक किया गया एवं राष्ट्र ध्वज के महत्त्व के बारे में कमांडेंट महोदय द्वारा बताया गया।
इसका उद्देश्य, प्रत्येक नागरिक को तिरंगा लगाने और सभी को यह सूचित करना है कि १३ से १५ अगस्त के बीच में न सिर्फ अपने घरों पर झंडा फहराना सुनिश्चित करें, बल्कि अपने आस पास के लोगों, रिश्तेदारों को भी झंडा लगाने हेतु प्रेरित करे।