बाइक की चाबी ना देने पर पिता ने काटा बेटे का हाथ, थाने पहुंच कर खुद किया सरेंडर.!
                मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के दमोह में एक पिता ने छोटी सी बात को लेकर अपने ही बेटे का हाथ काटकर अलग कर दिया। उस कटे हुए हाथ को वे अपने साथ पुलिस थाने भी पहुचं गया जहां उसे गिरफ्तार कर लिया है। विवाद तब हुआ जब बेटे ने पिता को अपनी गाड़ी की चाबी देने से इनकार किया।
दरअसल यह मामला दमोह के बोबई गांव का है। बेटे संतोष ने कुछ समय पहले ही बाइक खरीदी थी लेकिन किसी निजी परेशानी की वजह से वे उसकी किश्त नहीं भर पा रहा था। उस दौरान अपने पिता से भी मदद मांगी थी लेकिन नहीं मिली। लेकिन गुरुवार को जब पिता ने बाइक की चाबी मांगी तब बेटे ने किस्त नहीं देने की बात कहकर चाबी नहीं दी। और इस पिता और बेटे के बीच विवाद हुआ।
पिता से पिटने के बाद भी बेटा अपनी जिद में रह। उसी बीच पिता ने कुल्हाड़ी उठा ली बेटे पर वार कर दिया। और बेटे का बायां हाथ काटकर अलग कर दिया। इसके बाद पिता मोती कटा हाथ और कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया।