ऑटो ने स्कूटी सवार महिला आरक्षी को मारा धक्का, चालक की जमकर पिटाई …!

झारखण्ड: हिनू चौक, इंदिरा पैलेस के सामने गुरुवार को दिन में जमकर तमाशा हुआ। एक ऑटो ने स्कूटी से थाना जा रही महिला आरक्षी को टक्कर मार दी। टक्कर से महिला आरक्षी स्कूटी सहित जमीन पर गिर गई। उसे चोट आई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो को रोक लिया। सड़क से उठने के बाद गुस्से में महिला आरक्षी ने ऑटो ।
चालक पिटता रहा, लोग तमाशा देखते रहे। धक्का मारने के बाद ऑटो का चालक इस बात पर अड़ा रहा कि उसकी गलती नहीं है। जबकि उसने किनारे चल रही महिला आरक्षी की स्कूटी को टक्कर मारी। महिला आरक्षी ने फोन कर ट्रैफिक पुलिस को बुलाया। ट्रैफिक पुलिस उसका ऑटो जब्त कर थाने ले गई। चालक की मेडिकल जांच हुई। क्योंकि वह नशे में लग रहा था। पता चला कि ऑटो से जनवरी में एक महीला की मौत हुई थीं।