गिफ्ट पैक में शराब बरामद, तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार…जाने पूरा मामला !
1 min read
बिहार : बक्सर में शराब तस्करी के रोजना नया तरीका देखने को मिलता है ।पुलिस की सर्च अभियान या गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े भी जाते है।वही पुलिस को एक और शराब तस्करी का नया तरीका देखने को मिला है।बक्सर निवासी शराब तस्कर शराब की गिफ्ट पैकिंग करा कर होम डिलीवरी देने का कार्य कर रहा था।जिसकी भनक लगते है।चौसा स्टेशन के पास से मुफस्सिल थाना की पुलिस ने तस्कर को धर दबोचा गया।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया चौसा स्टेशन मार्ग स्थित हाईस्कूल के पास की है। जहा सिविल लाइन के तस्कर कन्हैया कुमार ने बाकायदा गिफ्ट पैक में 10 टेट्रा पैक 8 pm अंग्रेजी शराब को झोले में छिपाकर ले जा रहा था। तो वही गस्ती पुलिस को युवक पर शक हुआ। जिसे बुलाकर पूछा तो युवक भागने लगा। जिसे दौड़ कर पकड़ लिया गया। पुलिस ने झोले को सर्च किया तो पता नही चल पाया। जब गिफ्ट पैक खोला तो सारा माजरा सामने आ गया। जहा युवक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
बता दें कि बिहार में शराब बंदी लागू किये 6 साल स्व ऊपर हो गये।जिसके बाद से ही शराब तस्करी का खेल दिन दूना रात चौगुना फल फूल रहा है।गाढ़ी कमाई के करने के लिये तस्करी के नए-नए तरीके अपना रहे है। जहा कोई वाहनों के AC में तहखाने बनाकर तो कोई अपने बॉडी में शराब छुपाकर तस्करी कर रहा है। जिनके गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल ALTF टीम का गठन किया गया है।जिनके द्वारा लगातार छापेमारी कर शराबी और शराब तस्करो की गिरफ्तारी की जा रही है।