महिला की पीट-पीटकर हत्या, चार बच्चों के साथ घर में अकेली रहती थी महिला !
1 min read
बिहार : मुजफ्फपरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के यशोदा मठ के समीप एक महिला की घर में ही पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। उसपर धारदार हथियार से वार किया गया। अचेत हालत में अपराधी उसे मरा हुआ समझकर भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर कांटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया। मृत महिला के मामा विजय साह ने बताया कि रेखा को चार बेटियां हैं। सब छोटे-छोटे हैं। वह गांव से दूर खेत मे घर बनाकर अपने बच्चों संग रहती थी। देर रात करीब तीन बजे सभी लोग सोए हुए थे। इसी दौरान दरवाजे पर बंधा भैंस खुल गया था। उसके बोलने की आवाज से महिला की नींद खुल गयी।
मां की शोर सुनकर बच्चे भी उठ गए और बाहर निकले। लेकिन, जब देखा कि सबलोग मिलकर मां के साथ मारपीट कर रहे हैं तो वे लोग जान बचाकर भागे। बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग जुटने लगे। यह देख सभी आरोपी भाग निकले।