सांप के काटने से बच्ची की मौत, परिवार ने बुलाया सपेरा तो निकली 40 सांपो की टोली…!
1 min read
बिहार : कटिहार के एक घर से 40 सांपो की टोली। दो दिन पहले एक बच्ची की सांप काटने से मौत हो गई थी। इसके बाद परिवार ने सांप पकड़ने के लिए सपेरे को बुलाया। जब सपेरे ने सांपों को निकालना शुरू किया तो घर के अलग-अलग हिस्सों से 40 नाग पकड़े गए।
सभी को सुरक्षित रखा गया है और वनविभाग को जानकारी दे दी गई है। घटना करणपुर पंचायत के बिजुरिया गांव की है। तभी आफताब की 5 वर्षीय बेटी तमन्ना खातून को एक सांप ने काट लिया। बच्ची ने तुंरत माता-पिता को बताया। आननफानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक जहर बच्ची के पूरे शरीर में फैल चुका था। इलाज शुरू होते ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।