सावधान ; शहर में चेन छिनतई का मामला बढ़ते जा रहा लोगो टेलमेट पहने टू व्हीलर वाले से सावधान रहने की अपील…!
1 min read
                जमशेदपुर : लगभग कुछ दिनों से शहर के साथ साथ गोविंदपुर और आसपास के क्षेत्रों में गले से चैन छिनतई की घटना हो रही है। आज इसी क्रम में तड़के सुबह 8:30 के करीब मेरी माता जी मंदिर के पूजा कर लौटने के क्रम में इसकी शिकार हुई।
पुलिस से कहा , आप लोगो से अटू व्हीलरपील है कि सुबह-सुबह 5:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक जो भी मॉर्निंग वॉकर महिला, पुरुष जाते हैं उन्हें ध्यान देना है कि अगर कोई टू व्हीलर में दो व्यक्ति हेलमेट पहनकर अगर आसपास आता है तो उस पर ध्यान दें।
साथ ही साथ कोई संदिग्ध दिखने पर प्रशासन को सूचित करें।
युवाओं से अपील है कि सुबह सुबह ऐसे संदिग्ध के दिखने पर उस पर ध्यान दें।