September 16, 2025

NEWS TEL

NEWS

बच्ची ने छुए पैर तो भावुक हुआ फौजी, स्मृति ईरानी ने शेयर किया दिल छू लेने वाला VIDEO

1 min read

When the girl touched her feet, the soldier became emotional, Smriti Irani shared a heart touching VIDEO

सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक छोटी बच्ची सुरक्षाकर्मी के पैर छू रही है. ये देखकर जवान भावुक हो जाता है. इस वीडियो पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी रिएक्ट किया है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि इस बेटी के परिवार को आभार, जिन्होंने इसे इतने उत्तम संस्कार दिए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सेना के कुछ जवान मेट्रो स्टेशन के पास खड़े हैं. तभी एक बच्ची दौड़ते हुए उनके पास जाती है और एक जवान के पैर छू लेती है. ये देखकर जवान भावुक हो जाता है और बच्ची को दुलारने लगता है. वो प्यार से बच्ची के सिर को चूमता है. बगल में खड़े दूसरे जवान ये नजारा देखकर मुस्कुराने लगते हैं. 

इस वीडियो को ट्विटर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी रीट्वीट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्ची देश के जवानों को सम्मान दे रही है. स्मृति ईरानी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘इस बेटी को आशीर्वाद एवं परिवार को आभार बिटिया को उत्तम संस्कार देने के लिए.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.