सावन महीने में रेलवे ने यात्री के लिए बड़ा तोहफा ; 2.5 साल बाद फिर से शुरू हुई चम्पारण हमसफर ट्रेन, आज कटिहार से दिल्ली के लिए होगी रवाना….
न्यूज़ टेल डेस्क : रेलवे ने चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आज से शुरू कर दिया है। बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस ट्रेन का परिचालन ढाई वर्ष से बंद था। ढाई वर्ष बाद इस ट्रेन का परिचालन शुरू किया गेया है। जो कटिहार से चलकर चम्पारण होते हुए पुरानी दिल्ली तक जाऐ गी।
सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह ट्रेन कटिहार रेलवे स्टेशन से प्रत्येक बृहस्पतिवार तथा सोमवार को सुबह 7:50 बजे प्रस्थान करेगी जो अगले दिन पूर्वाहन 11:45 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन कटिहार से चलकर नवगछिया,खगड़िया, समस्तीपुर ,मुजफ्फरपुर ,बापूधाम ,मोतिहारी , सुगौली,बेतिया, नरकटियागंज, रुकते हुए पुरानी दिल्ली को जाएगी।