Jamshedpur : मानगो पुल की ओर जा रहे तो जरा ठहरिये !
1 min read
                Jamshedpur: If you are going towards the Mango bridge, then wait a bit!
मानगो पुल पर गुरुवार की दोपहर को डेढ़ बजे से भयंकर जाम लग गया। इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में लोग फंसे हुए हैं और गाड़ियां रेंग रही हैं। इसलिए अगर आप अभी मानगो पुल की ओर जा रहे हैं तो तय मानकर चलिए कि आप जाम में फंसने वाले हैं।
मानगो चौक पर ओल्ड पुरुलिया रोड की ओर जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक का लोड कम होने के कारण जाम की स्थित बनी है। ट्रैफिक पुलिस के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं, लेकिन जाम जल्दी छूटने के आसान समाचार लिखे जाने तक नहीं दिख रहे थे।