श्रावणी मेला 2022: श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट , बाबाधाम आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए मास्क अनिवार्य
1 min read
देवघर : दो साल बाद बाबा के भक्तो के पहुचने का सिलसिला शुरु होगा. इसके लिए तैयारी पूर जोर शोर से चल रही है. वहीं, श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. विभाग की तरफ से मेला में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए जरूरी दवा और मेडिकल सामग्री की मांग की गयी है. श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर कोरोना संक्रमण से बचाव और वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का विशेष ध्यान है.
स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन डॉ सीके शाही ने कहा कि इस वर्ष काफी तादाद में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसलिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए मेला क्षेत्र में मास्क पहनना अनिवार्य (compulsory) कर दिया गया है. साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग (Social Distancing) का पालन करने का निर्देश दिया गया है. मेला क्षेत्र मेें नौ जगह पर कोरोना जांच और वैक्सीनेशन की इंतेज़ाम रहेगी. वहीं, श्रावणी मेला के दौरान स्थायी और अस्थायी कुल 29 स्वास्थ्य शिविर संचालित किए जाएंगे. मेला क्षेत्र में डायरिया रिस्पांस टीम, दुर्घटना राहत चिकित्सा दल, मेला क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर और चूना छिड़काव के लिए टीम का गठन किया गया है. साथ ही 0 से 5 साल के बच्चे के लिए 20 स्थानों पर पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी.
कोरोना जांच और वैक्सीनेशन (Corona Test and Vaccination) के लिए कोठिया बस स्टैंड, दुम्मा, हथगढ़ बस स्टैंड, जसीडीह और देवघर रेलवे स्टेशन, बीएड कॉलेज, मेला स्वास्थ्य उपकेंद्र, घोरमारा, पुराना सदर अस्पताल, नया सदर अस्पताल देवघर में होगा. वहीं, सदर अस्पताल, बाबा मंदिर, दुम्मा, नावाडीह, बांका, सरासनी, खिजुरिया, नंदन पहाड़, बीएड कॉलेज, जसीडीह स्टेशन क्यू कॉम्प्लेक्स, बरमसिया चौक, भुरभुरा मैदान, कुमैठा, कोठिया, रूट लाइन और चलंत, डायरिया रिस्पांस टीम, दुर्घटना राहत दल और पुरना सदर अस्पताल परिसर में एंबुलेंस (Ambulance) की इंतेज़ाम होगी.
इन जगहों पर दी जाएगी Polio की ड्राप
बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन, कुंडा चेकपोस्ट, बेला बागान चेकपोस्ट, ट्रैक्टर स्टैंड देवघर, दुम्मा चेकपोस्ट, बसमाता चेकपोस्ट, देवघर कॉलेज, स्वास्थ्य शिविर, भुरभुरा मैदान, सरकारी बस स्टैंड देवघर, प्राइवेट बस स्टैंड देवघर, जसीडीह रेलवे स्टेशन एक नंबर और चार नंबर, स्वास्थ्य शिविर दुम्मा, कोठिया चेकपोस्ट, थाना मोड़ देवघर, स्वास्थ्य शिविर नावाडीह, महेशमारा चेकपोस्ट और स्वास्थ्य शिविर डाबरग्राम चेकपोस्ट में पोलियो की खुराक दी जाएगी.