सरायकेला : प्रखंड चुनाव को लेकर अंसार खान ने की महत्वपूर्ण बैठक
                

सरायकेला : सरायकेला खरसावाॅ जिला के अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष से पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि एवं खरसावां और कुचाई के प्रखंड बीआरओ मौलाना अंसार खान, और साथ में शिवादास जिला कांग्रेस पार्टी के महासचिव सह प्रखंड खरसावां कुचाई प्रभारी दोनों खरसावां प्रखंड अध्यक्ष बलभद्र महत्व के कांग्रेसी ऑफिस में बैठक किया गया। बैठक में कौनदो कुमार, काई लाल, सामुंडो, सुदाम वोहरा, जोगेन मुखी, सुदाम कई व्रत, रामचंद्र महतो, हरीश महतो, आदि शामिल हुए। प्रखंड चुनाव के लिए तैयारी की गई। सभी लोगों को पेपर भरने के लिए दिए गए और कल 2:00 बजे तक पेपर भरकर देने को कहा और कल ही चुनाव प्रक्रिया शुरू किया जाएगा। दूसरी ओर दोपहर 2:00 बजे से कुचाई प्रखंड में आम बागान परिसर में प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र महतो की अध्यक्षता में किया जाना था लेकिन बैठक में नहीं आने के कारण उनकी अनुपस्थिति में बैठक किया गया। बैठक में गुधराम, कृष्णा चंद्र सोए, मंगल सिंह, दासर बोदरा, मांगीलाल सोए, कुशल समड, सुमित कुमार महतो, मंगल भूमिज आदि शामिल हुए।

