आजसू पार्टी के केंद्र के वरीय उपाध्यक्ष को फिर मिली करारी शिकस्त
                जमशेदपुर : राज्य के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूर्वी सिंहभूम निर्वाचन क्षेत्र 7 से जिला परिषद चुनाव में बातौर आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष स्वप्न कुमार सिंहदेव ने बातौर प्रत्यासी अपना किस्मत आजमाये लेकिन क्षेत्र की जनता ने सीधे नकारते हुए प्राप्त मतों से ज्यादा पत्रिक्षेपित मत मिला जहां निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7 में कुल मतदान पड़े 18042 तो विजयी उम्मीदवार पंकज को 5553 मत मिले तो दूसरे नम्बर पर प्रदीप गुहा ने 4362 मत प्राप्त किया तो स्वप्न कुमार सिंहदेव 1852 मत से सन्तोष करना पड़ा वही 1923 मत रिजेक्ट हुए। इस तरह पार्टी के कद्दावर नेता अपनी जमानत बचाने में नाकाम रहे।