बिजय खाॅ के नेतृत्व में “महंगाई मुक्त भारत अभियान” के द्वितीय चरण में पैदल मार्च एवं प्रदर्शन आंदोलन के तहत काँगेसियों के किया प्रदर्शन
1 min read
जमशेदपुर : एआईसीसी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी, कांग्रेस नेता राहुल गाँधी, प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा सांसद, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जिला सह प्रभारी सुनीत शर्मा के आह्वान पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय से जिलाध्यक्ष बिजय खाॅ के नेतृत्व में “महंगाई मुक्त भारत अभियान” के द्वितीय चरण में पैदल मार्च एवं प्रदर्शन आंदोलन के तहत पेट्रोल-डीजल -गैस के महंगाई के विरुद्ध हाथ में तख्ती, बैनर लेकर पदयात्रा करते हुए, मोदी सरकार के विरुद्ध महंगाई को लेकर पुरजोर विरोध दर्ज कराया। आंदोलन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बिजय खाॅ ने कहा कि जब से केन्द्र में भाजपा की मोदी सरकार आई है, तब से ही बडे व्यापारियों को छोड़कर गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों का हाल बेहाल हो गया है। महंगाई के मार से पारिवारिक ताना-बाना बिगड़ गई है, लोग परिवार को चलाने में असमर्थ हो गए हैं, मोदीजी प्रत्येक परिवार के बुनियादी ढांचे पर ही हमला कर दिया है, इस हमले से कोई भी गरीब परिवार बच नहीं पा रहा है, अब समय की मांग है कि आम जनता महंगाई के विरुद्ध खड़े हो जाए और मोदी जी के महंगाई अभियान का पुरजोर विरोध करें। भविष्य में या बीते समय में ऐसी महंगाई किसी ने भी नहीं देखी है, लोग महंगाई के मार से बेहाल हो चुके हैं, रोजगार छीनने के कारण आए दिनों आत्महत्या सहित कई प्रकार के दुष्परिणामों को गले लगा रहे हैं। जो भारत जैसे देश के लिए अभिशाप समान है, यह अभिशाप मोदीजी के सरकार में आने के कारण फलित हो रही है, जिसका बर्बर भ्रत्सना करते है।
आज के आंदोलन में सर्वश्री रामाश्रय प्रसाद प्रदेशसदस्ता प्रभारी, खगेनचन्द्र महतो, पीएन झा प्रदेश प्रतिनिधि, के के शुक्ला वरीय नेता, रियाजुद्दीन खान प्रदेश कोऑडिनेटर अनुशासन, बृजेंद्र तिवारी वरीय उपाध्यक्ष, मौलाना अंसार खान उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि, ऊषा यादव महिला अध्यक्ष, सुदर्शन तिवारी, मो शब्बीर ऊर्फ लाल बाबू उपाध्यक्ष, सुशीला पांडे, गीता सिंह, संजय घोष प्रखण्ड अध्यक्ष बिरसानगर, सविता राय ग्रामीण महिला अध्यक्ष, संजय झा संत, रंजीत सिंह, रवि राज, आशीष ठाकुर, सुल्तान अहमद, सुभद्रा कर्मकार, सुमित्रा पाण्डा, राहुल गोस्वामी, चंदन पाण्डेय महामंत्री, शिवा बाग, बाबर खान सहित कांग्रेसजन शामिल हुए। महंगाई के खिलाफ पैदल मार्च और प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने वाले पदाधिकारी एवं नेताओं को संजय सिंह आजाद वरीय उपाध्यक्ष ने अभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।