सरना आदिवासियों के द्वारा एक विशेष बैठक का हुआ आयोजन
चान्हो : ग्राम चुटियो सरना आदिवासियों के द्वारा एक विशेष बैठक रखा गया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि शहीद वीर बुधु भगत जयंती समारोह एवं शहादत दिवस पर चर्चा किया गया जिसमें सभी समाज के लोग शहादत दिवस 13 फरवरी को अरगोड़ा चौक में मनाया जाएगा और जयंती समारोह वीर बुधु भगत के जन्म स्थल सिलगाई मैं मनाया जाएगा साथ में यह भी निर्णय लिया कि अगर कोई भी व्यक्ति समाज को तोड़ने मानसा से 13 फरवरी को सिलगाई मैं मनाता है तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और सरना समाज के लोग यह भी निर्णय लिया कि केंद्र सरकार द्वारा दी गई योजना मॉडल एकलव्य विद्यालय को भी सिलगाई मैं ही बनाया जाए अगर इस विद्यालय के विरोध में जो व्यक्ति आगे आते हैं उससे भी लड़ने के लिए तैयार हैं साथ में भुनेश्वर लोहरा द्वारा यह भी निर्णय दिया कि अगर जन्म स्थल पर शहादत दिवस जो मनाता है उससे भी संघर्ष करने के लिए हम सभी आदिवासी तैयार हैं इससे पहले प्रशासन को लिखित आवेदन दिया जाएगा के उस जन्मस्थली पर किसी तरह का कोई भी समुदाय के द्वारा शहादत दिवस नहीं मनाया जाए अन्यथा इस कार्य को नहीं रुकने पर एनएच 75 एवं रेल मार्ग को भी बंदी करने का आह्वान किया जाएगा जिसके लिए आगामी बैठक 10 फरवरी 2022 समय 11:00 बजे स्थान शहीद वीर बुधु भगत इंटर कॉलेज चान्हो के प्रांगण में बैठक रखा गया है आप सभी अनुभवी समाजसेवी बुद्धिजीवी सरना धर्म अगुआ सभी से निवेदन है कि समय पर आकर अपना उचित विचार रखें इस में इस बैठक का अध्यक्षता 24 पड़हा राजा सुनील मुंडा ने किया जिसका संचालक निलेश उरांव ने किया इस बैठक में उपस्थित सरना समाजसेवी सुनील उरांव महादेव उरांव गोपाल भगत गोपाल उरांव संदीप उरांव शिव उरांव बिरसा पहान पवन उरांव क्षेत्र के ग्राम चुटियों कुल्लू बेयसि हरहरी होपीदी मूर्तो एवं तमाम क्षेत्र के लोग उपस्थित हुआ।