मानगो क्राइम : टीचर्स कॉलोनी से चोरों ने टपाया ब्रेजा कार भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा यहाँ अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत चरितार्थ हो रहा है
1 min read
                जमशेदपुर : मानगो टीचर्स कॉलोनी निवासी केशव जसवाल की ब्रेजा कार विगत रात को चोरी हो गई। घटना की सूचना पाकर भाजपा नेता और मानगो टीचर्स कॉलोनी के रहने वाले केशव जयसवाल मानगो थाना पहुँचे। आपको बात दे कि विगत रात केशव जयसवाल की लाल रंग की मारुति ब्रेजा कार JH 05 CN 8180 बीती रात अज्ञात चोरों ने उनके आवास टीचर्स कॉलोनी से चोरी कर ली। केशव जयसवाल रात्रि 10:00 बजे अपने निजी काम से घर लौटकर अपनी अन्य गाड़ियों के साथ मारुति ब्रेजा कार को खड़ा किया था। प्रातः 6:30 बजे सो कर उठे तो देखें की ब्रेजा गाड़ी अपने स्थान पर नहीं थी। केशव जसवाल ने मामले की सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दिया भाजपा नेता विकास सिंह केशव जयसवाल के साथ मानगो थाना में जाकर मुकदमा दर्ज करवाया और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि मानगो में अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत चरितार्थ हो रही है छोटी गाड़ी चोरी होने की बात सुनने मिलती थी अब तो चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है की चार पहिया वाहन भी चोरी हो जा रहे हैं विकास सिंह ने कहा कि अगर गाड़ी जल्द बरामद नहीं होगी तो जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक के पास गोलबंद होकर शिकायत की जाएगी।