November 4, 2025

NEWS TEL

NEWS

घोड़ाबंधा की धुआँ कॉलोनी और धुमा बस्ती में पेयजल समस्या जल्द होगी दूर, डीसी के निर्देश पर पीएचईडी अधिकारियों ने किया दौरा, अंकित आनंद ने उठाई थी माँग

जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी घोड़ाबंधा पंचायत की प्रमुख बस्तियाँ धुमा बस्ती और धुआँ कॉलोनी के लोगों की पेयजल समस्या अब दूर होती दिख रही है। उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ अनुज कुमार सिन्हा और कनीय अभियंता भगीरथ रवानी ने बस्तियों का भौतिक अवलोकन कर स्थानीय लोगों की समस्याओं को नज़दीक से समझा। भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद द्वारा उठाई माँग के आलोक में डीसी सूरज कुमार के निर्देश पर विभागीय पदाधिकारियों ने सोमवार को दौरा किया। इस दौरान बीजेपी नेता अंकित आनंद और काफ़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहें। पीएचईडी अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि बस्ती के लोगों तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा विभागीय कवायद शुरू होगी। इससे पूर्व अंकित आनंद ने माँग किया था कि छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना का विस्तार कर इन जनजातीय बस्तियों की बड़ी आबादी तक भी पेयजल आपूर्ति कराई जाये। इसपर उपायुक्त सूरज कुमार ने तकनीकी समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि चूँकि उक्त जलापूर्ति योजना वर्ल्ड बैंक की योजना से तैयार है, ऐसे में उसकी प्रकृति में बदलाव या विस्तार कर पाना जिला प्रशासन के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। यह भी आवश्यक है कि इन अड़चनों का बावजूद भी बस्तियों तक स्वच्छ पेयजल पहुँचें। इसी दिशा में पहल करते हुए डीसी सूरज कुमार ने पीएचईडी विभाग के सक्षम अधिकारियों को भौतिक निरीक्षण कर योजना तैयार करने का निर्देश दिया। भौतिक निरीक्षण के क्रम में विभागीय एसडीओ और कनीय अभियंता ने बताया कि पूर्व में वहाँ थीम पार्क में अवस्थित जलमीनार को दुरुस्त कराया जा सकता है, किंतु इसके लिए आवश्यक है कि वन प्रशासन इस बाबत अनुशंसा करे अथवा निर्माण के लिए अनापत्ति पत्र निर्गत करे। वहीं उन्होंने दूसरा विकल्प भी सुझाया जिसमें धुआँ कॉलोनी में 1 तथा धुमा बस्ती में आबादी के अनुसार 2 जलमीनार निर्माण की कार्ययोजना तैयार की जाये। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि योजना के लिए जरूरी है कि ग्रामीण वन पट्टा के अंतर्गत भूमि का चयन करें ताकि भविष्य में कोई विवाद अथवा किसी विभाग को आपत्ति ना रहे। मौके पर धुआँ कॉलोनी और धुमा बस्ती के स्थानीय निवासी भी मौजूद रहें जिन्हें पीएचईडी अधिकारियों ने योजना से सम्बंधित जरूरी जानकारी भी दिया। डीसी के पहल पर विभागीय अधिकारियों के इस दौरे से दोनों ही बस्ती के लोगों में अब उम्मीद जगी है कि जल्द की उनकी पेयजल समस्या का निदान होगा जो दशकों से लंबित है। इस पहल के लिए बस्तीवासियों ने भाजपा नेता अंकित आनंद के प्रति भी आभार जताया जिनके प्रयासों से यह विभागीय कवायद शुरू हुई है। मालूम हो कि दशकों से इन बस्ती के लोग स्वच्छ पेयजल से वंचित थें और पिछले लॉकडाउन में आपसी श्रमदान से दो कुओं का निर्माण लोगों ने किया था। इस दौरे को लेकर बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता अंकित आनंद ने भी प्रसन्नता जताया है। कहा कि अधिकारियों का यह दौरा निकट भविष्य में सकारात्मक परिणाम देगा ऐसा विश्वास है। उन्होंने प्रशासनिक संवेदनशीलता के लिए डीसी सूरज कुमार सहित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ अनुज सिन्हा, जेई भगीरथी रवानी के अलावे विशेष रूप से पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के प्रति भी आभार जताया जिनके हस्तक्षेप और प्रयासों से यह पहल संभव हुआ। मौके पर धुआं कॉलोनी एवं धुमा बस्ती के हरीश मुंडा, सूरज लमाय, रवि बानरा, गोविंदा देवगम, शशि महतो, पांडु सोय सहित बीजेपी नेता पंकज मिश्रा, अमन राज, रवि रंजन पांडेय मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.